1 of 1 parts

पति को आपका दीवाना बना देगीं ये 2 बातें

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Jun, 2018

पति को
आपका दीवाना बना देगीं ये 2 बातें
पति-पत्नी के रिश्ते में खट्टी-मीठी टकरार और नोंकझोंक भी शुरू होने लगती है जो की हर कपल की लाइफ का हिस्सा बन जाता है। कई बार तो यह बाते इतनी बड़ी हो जाती है कि पति-पत्नी में बातचीत बंद हो जाती है। अगर आप नहीं चाहती की आपका पति आपसे दूर जाए या बातचीत बंद करें तो इन छोटी-छोटी बातों पर जरूर ध्यान दें। धीरज से काम लें- पुरूषों को वह महिलाएं बहुत पसंद आती है जिन में धीरज होता है। वह उनकी सहनशीलता के दीवाने हो जाते हैं। वैसे भी पति-पत्नी के रिश्ते में धीरज होना बहुत ही जरूरी है। अगर आप अपने पति को अपनी उंगिलयों पर नचाना चाहती हैं तो अपने गुस्से को कंट्रोल करें। 
सरप्राइज दें - पति को अपना दीवाना बनाने के लिए उसके लिए कुछ स्पेशल करें। उनके बर्थडे या किसी भी खास दिन पर उनको सरप्राइज दें। सरप्राइज देने के लिए कहीं बाहर घूमने जाएं, कैंडल लाइट डिनर पर जाएं, मुवी देखने जाएं। आप चाहें तो अपने साथी के लिए उनकी फेवरट डिश बनाएं। ये छोटी-छोटी बातें हमारे रिश्ते को मजबूत बनाती हैं।

#सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!


thise small thing, will make your, lover happy

Mixed Bag

Ifairer