1 of 1 parts

इन प्रयासों के जरिये युवतियाँ अपने सास-ससुर के साथ अपने सम्बन्धों को बना सकती हैं मजबूत

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Jan, 2022

इन प्रयासों के जरिये युवतियाँ अपने सास-ससुर के साथ अपने सम्बन्धों को बना सकती हैं मजबूत
शादी के बाद युवतियों की जिन्दगी में पूरी तरह से बदलाव आ जाता है। पारिवारिक रिश्तों में बदलाव के साथ ही उन रिश्तों के साथ तालमेल जरूरी हो जाता है। अनजान लोगों के मध्य स्वयं को उनके अनुसार ढालना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती होता है। हालांकि आजकल शादी से पहले ही युवत-युवतियाँ अपने ससुराल पक्ष को काफी कुछ समझने का प्रयास करते हैं। विशेषकर युवतियाँ अपने होने वाले सास-ससुर, देवर-ननद से शादी से पहले खुलकर मिलती हैं, उनसे बातचीत करते हुए उनके व्यवहार और स्वभाव को समझने का प्रयास करने के साथ ही वह उनको स्वयं को समझने का मौका देती हैं। शादी के बाद लड़कियों के जीवन में बहुत बदलाव आते हैं। कई जिम्मेदारियां आती हैं जिन्हें निभाना मुश्किल होता है। इन जिम्मेदारियों के साथ हर उन्हें अपने ससुराल पक्ष में सभी से रिश्ते भी मजबूत बनाने होते हैं। विशेषकर उनका अपने सास-ससुर के साथ रिश्तों को मजबूत और अच्छा बनाना जरूरी होता है ताकि परिवार में खुशियाँ बनी रहें।
आइए डालते हैं एक नजर उन प्रयासों पर जिनके जरिये युवतियाँ अपने सास-ससुर के साथ अपने सम्बन्धों को मजबूत बना सकती हैं...

दमदार और प्रभावशाली होना चाहिए पहला इंप्रेशन

पहली बार अपने सास-ससुर से मिलने के लिए आपको अपनी छवि दमदार और प्रभावशाली बनानी होगी। जब आप उनसे पहली बार मिलें तो पूरे आत्मविश्वास के साथ मिलें। उनसे वह प्रश्न पूछें जिनके द्वारा आप उन्हें अच्छे से जान सकें। उनसे बातचीत करते हुए सम्मान के साथ एक दोस्ताना व्यवहार रखें।

सास को सास नहीं बल्कि माँ समझें
अपनी सास को सास नहीं अपितु अपनी माँ समझकर व्यवहार करें। आप उनके साथ उसी तरह से बातचीत एवं व्यवहार करें जिस तरह से आप अपनी माँ से करती हैं। मां जीवन में सबसे नजदीकी दोस्त होती है, इसलिए सास के साथ भी वैसा ही रिश्ता बनाने का प्रयास करें ताकि वह आपको अपनी बहू नहीं अपितु अपनी बेटी ही समझे। यदि आपकी ननद है और उसकी शादी हो चुकी है तो आप अपने व्यवहार व स्वभाव से उनकी बेटी की कमी को दूर करते हुए स्वयं को उनकी बेटी बना सकती हैं। हो सकता है कभी आपकी सास आपके किसी काम को लेकर आपसे नाराज हो जाएं तो आप बुरा न माने अपितु उनकी नाराजगी को देखते हुए उनसे सीख लें। इसके अतिरिक्त आप अपने सास-ससुर की जिन्दगी के बारे में जानें। इससे आपके सास-ससुर की रुचि आपसे बात करनें में बढ़ेगी। ऐसा करने से आपके बीच एक ऐसा रिश्ता बनेगा जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकती।

पसन्द-नापसन्द को जानें
अपने सास-ससुर की पसंद और ना पसंद के बारे में जानें। इसके लिए आप अपनी पति की सहायता ले सकती हैं। उनकी पसन्द-ना पसन्द जानने के बाद आप उसी हिसाब से उनसे व्यवहार करें। ऐसा करने से आपके सास-ससुर को आपको अपनाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

भावना का सम्मान करें
अपने सास-ससुर की भावनाओं का सम्मान करें। उनका अनादर न करें। यदि आप उनकी किसी बात से सहमत नहीं हैं तो आप उन्हें तर्क के साथ समझाएं। यदि उन्हें आपके तर्क में दम नजर आएगा तो वे आपसे तुरन्त सहमत होते हुए आपके अनुसार ही कार्य करेंगे।

उन्हें खास का अहसास कराएं
सास-ससुर के साथ रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए उनके जन्मदिन और शादी की सालगिरह को खास बनाएं। इस दिन आप उनकी पसंदीदा चीजें खाने में बना सकती हैं, कहीं घूमाने ले जाएं, उनके पुराने दोस्तों को घर पर बुलाने के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों को भी अपने यहाँ बुलाएँ। आपका यह व्यवहार उन्हें आपके और करीब लाने में सहायक होगा।

#बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके


relationship, marriage, relationship with mother-in-law

Mixed Bag

Ifairer