1 of 5 parts

पीरियडस के दौरान रखें इन बातों का ध्यान

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Mar, 2014

पीरियडस टाइम रखने इन बातों का ध्यान
पीरियडस के दौरान रखें इन बातों का ध्यान
माहवारी के दौरान साफसफाई के ध्यान के साथ-साथ सैनिटरी नैपकिन के चुनाव में भी सावधानी रखें ताकि महीने के उन दिनों में भी सहज रह सकें- महीने के उन दिनों में हर महिला की जरूरी अलग होती है, कुछ महिलाओं को कौटन नैपकिन अच्छे लगते हैं, तो कुछ को निटेड। उन की जरूरतों को देखते हुए बाजार में कई तरह के नैपकिन उपलब्ध हैं। ये सभी नैपकिन महिलाओं की जरूरतों को ही नहीं, बल्कि उन के पहनावे को भी ध्यान में रख कर बनाए जाते हैं। वक्त के साथ-साथ इस में और भी बदलाव किए गए। आज कई प्रकार के सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध हैं, जिन की वजह से महिलाओं को गीलेपन से आजादी मिल गई है।
पीरियडस टाइम रखने इन बातों का ध्यान Next
Time to consider these Period

Mixed Bag

Ifairer