1 of 4 parts

शादी के बाद जरूर अपनाएं ये उपाय

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Nov, 2013

शादी के बाद यह उपाये अपनाएं
शादी के बाद जरूर अपनाएं ये उपाय
रोज छोटी-छोटी बातों पर तकरार आदि लक्षण अगर नजर आते हैं तो सम्भलिए रिश्ता खतरे में है। एक-दूसरे के प्रति अटेचमेंट तथा दिलचस्पी बनाये रखें और जहां तक हो सके एकदूसरे के साथ वक्त गुजारें, ताकि रिश्तों में चीनी कभी कम ना हो। एक दूसरे को सम्मान दें आपके रिश्ते में एक मजबूत बांड तभी बनेगा जब एक दूसरे की रिस्पेक्ट करेगें। एक दूसरे को तभी पूरी तरह से अपना पायेंगे जब आप उनके गुणों के साथ उनकी खामियों को भी स्वीकरातें हैं, इससे एकदूसरे के प्रति सम्मान बढता है, जिससे आपका रिश्ता और करीबी हो जाता है। आप जब अपने पार्टनर का सम्मान करेंगे, तभी वो, भी आपको उतनी ही रिस्पेक्ट देगा।
शादी के बाद यह उपाये अपनाएं Next
after marriage tips

Mixed Bag

Ifairer