घर को संवारे के लिए...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Mar, 2014
वास्तु के हिसाब से यदि आप अपने घर का इंटीरियर तैयार करती हैं तो हमेशा ध्यान रखें कि घडी को कभी भी दक्षिण दिशा की ओर न लगाएं।
यदि आप ऎसा करती हैं तो यह कहीं ना कहीं आपको बाधित करती है, इसलिए घडी को घर में रखते समय अवश्य ध्यान दें कि वह उत्तर या पश्चिम दिशा में इस तरह लगे जिससे आपको काम करते समय देखने में आसानी हो सके।
दीवार घडी को कभी भी दरवाजे के ऊपर वाली जगह पर ना लगाएं। दरवाजे के ऊपर घडी लगाना ना तो वास्तु के हिसाब से ठीक होता है और ना ही बेहतर इंटीरियर में सही लुक आता है। बेडरूम में दक्षिण की तरफ घडी ना रखें और ना ही दीवार पर टांगें। घडी को हमेशा पैरों कीतरफ या नजर के सामने वाली जगह पर ही रखें। आजकल चाबी भरने वाली घडियों की जगह इलेक्ट्रॉनिक घडियों का चलन है, जिनमें विधुत चुंबकीय विकिरण पैदा करने की तीव्र क्षमता होती है। ये विकिरण हमारे शरीर के सूक्ष्म तंतुओं या कोमल कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाती है।
ध्यान में रखने योग्य कुछ बातें