क्या घर में मेहमान आ रहे हैं तो इसे जरूर पढें...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Nov, 2017
आपके पति के मित्र और उनकी पत्नियां डिनर पर आ रहे हैं और आप चाहती हैं कि साज सज्जा कुछ रोमांटिक हो तो अपनाइए कुछ खास टिप्स...
अपनी लंबी आयताकार टेबल पर लंबा टेबल क्लॉथ बिछाएं। इस पर तीन सिल्वर रनर
लगाएं। इस टेबल पर सिल्वर कटलरी अच्छी लगेगी जिस पर सुनहरे रंग की किनारी
हो। नेपकिन पर सुनहरे रंग का नेपकिन रिंग लगाएं।
महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप
पत्नी को नींद न आए,नींद पूरी न हो तो समझोइस टेबल की मुख्य
सजावट फू लों से की जाएगी जो टेबल पर इस कोने से उस कोने तक सजाएंगे। सफेद
शेवंती, आर्किड, जरबेरा, फ र्न तथा कुछ बेलों की टहनियों को इस तरह लगाएं
जिससे फु लवारी का सा एहसास हो।
पूरे टेबल को खास रोमांटिक अंदाज
देने के लिए इस पर बडी-बडी सुनहरी मोमबत्तियां लगाएं और पूरे टेबल पर गेंद
के आकार की सुनहरी छोटी-छोटी मोमबत्तियां लगाएं।
यदि कुछ मेहमान
मित्र चाय पर आ रहे हैं तो उनके लिए भी खास व्यवस्था करें। चीन में चाय
छोटे-छोटे काले रंग के प्यालों में परोसी जाती है। एक बडी डिश में स्नैक
रखे जाते हैं, इस डिश में छेद होते हैं जिसे भाप वाले बरतन के ऊपर रखा जाता
है। साथ में लकडी तथा हाथी दांत की चॉपस्टिक भी रखी जाती हैं।
मुनक्का के 5 सेहतभरे लाभ मोटापा कम करे दालचीनी और शहद #महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप