1 of 1 parts

ये काम करने से आपको आपके कार्य में जरूर मिलेंगी उन्नति....

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 May, 2018

ये काम करने से आपको आपके कार्य में जरूर मिलेंगी उन्नति....
आप अपने काम को लेकर बेहद जिम्मेदार हैं और हमेश मेहनत से काम करते हैं, फिर भी तरक्की मिलने में दिक्कत आ रही है तो आपको इन उपायों से लाभ हो सकता है। प्रफेशनल लाइफ में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं और मानसिक शांति के लिए परेशान हैं तो ये उपाय आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं... 
1.सबसे पहले जरूरी है कि आप अपने विरोधियों पर विजय पाएं। ताकि उनके द्वारा खड़ी की जा रही नित नई उलझनों से ध्यान हटाकर आप अपने काम पर फोकस कर सकें। इसके लिए जरूरी है कि आप नियमित तौर पर हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

2. घर के पूजा स्थान पर बजरंगबली की एक तस्वीर इस तरह रखें कि भगवान का मुंह दक्षिण दिशा की तरफ देखते हुए हो। नियमित पूजा-पाठ करें और सच्चे हृदय स भगवान से सफलता की प्रार्थना करें। 

3. भगवान गणपति शुभ-लाभ और रिद्धि-सिद्धि का देवता हैं। बुद्धि के स्वामी है। प्रफेशनल लाइफ में आ रही अड़चने दूर करने के लिए गणपति का पूजन करें। विशेषकर हर बुधवार को। गणपति पूजा में भगवान को दूर्वा जरूर चढ़ाएं। हर रोज 5 दूर्वा गणपति को अर्पित करें। बुधवार को हरे रंग के वस्त्र पहनें। लाभ होगा। 

#पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...


professional life,Astha aur Bhakti,Astrology

Mixed Bag

Ifairer