तेज धूप में भी आपकी स्किन ऐसे रहेंगी खिली-खिली...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 May, 2018
सूर्य की
गर्मी और
वायु प्रदूषण कारण स्किन ड्राई और
काली पड़
जाती है।
लड़कियां इन
समस्याओं से
छुटकारा पाने
के लिए
कई तरह
के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का
सहारा लेती
है। जिसका बाद में
फायदा कम
और नुकसान ज्यादा झेलना पड़ता है।
अगर आप
इन समस्याओं से परेशान है और
खोई हुई
खूबसरती, रंगत को
दोबारा लाना
चाहते हैं
तो इन
घरेलू तरीकों का इस्तेमाल करें। जिसका कोई आपकी
स्किन पर
साइड इफेक्ट भी नहीं
होगा।
-तेज धूप के
कारण हुए
नुकसान से
राहत पाने
के लिए
शाम को
कुछ समय
चेहरे पर
बर्फ के
टुकड़े रखें।
-झुलसी स्किन ठीक करने
के लिए
चेहरे पर
टमाटर पेस्ट लगाएं।
- सनबर्न
के असर
खत्म करने
के लिए
गुलाब जल
में तरबूज का रस
मिलाएं और
इसे 20 मिनट
के लिए
चेहरे पर
लगाएं।
-चेहरे का
निखार बरकरार रखने के
लिए 1 चम्मच शहद में
2 चम्मच नींबू का रस
मिलाएं और
फिर इसे
30 मिनट लगा
रहने दें।
इसे बाद
में ताजे
पानी से
धो लें।
-ऑयली स्किन से झुलसी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए खीरे को कद्दूकस करके उसमें दही मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे 20 मिनट चेहरे पर लगाएं और बाद में ताजे पानी से धोएं।
#5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...