इन बातों का रखें ध्यान रिश्ता हो जाएगा और भी मजबूत.......
By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Feb, 2018
अगर किसी
कारण रिश्तों में गलतफहमियां आ भी
जाए तो
एक दूसरे पर यकीन
इतना गहरा
हो कि कोई दूसरा आपमें अपनी
जगह बना
न सके।
लेकिन इसके
लिए कुछ
बातों का
खास ख्याल रखना भी
बहुत जरूरी है ताकि
प्यार से
संजो कर
रखा गया
यह रिश्ता जिंदगी की
जरूरत बन
जाए।
एक दूसरे को जानना जरूरी
आप किसी
से प्यार करते हैं
तो इसके
लिए एक
बात को
जान लेना
बहुत जरूरी है आपको
उसकी आदतों के बारे
में जानना होगा। इससे
आप खुद
को और
अपने बढ़ते रिलेशनशिप को
कुछ समय
दे पाएंगे। जो भविष्य में आपके
लिए परेशानी नहीं बनेगा।
रिलेशनशिप से
बनें पहचान
दोस्ती को
आगे बढ़ाने के लिए
कुछ बातों को समझना बहुत जरूरी है। जैसे
दोस्ती इस तरह की
हो जो
आपकी पहचान बनें। इस
बात का
ध्यान रखें
कि कहीं
ऐसा तो
नहीं कि
आप दोस्ती में खोते
जा रहे
हैं। यह
बदलाव आपके
लिए खतरनाक हो सकता
है।
कभी शक
भी जायज
जहां यकीन
है वहां
शक होना
भी कभी
कभी जायज
होता है।
पार्टनर पर
जरूरत से
भी ज्यादा यकीन कर
लेने से भी
कई बार
रिश्ता खराब
होने का
डर रहता
है। थोड़ा बहुत शक
करना या
फिर पजेसिव होने से
पार्टनर को
भी पता
चलता है
कि आप
उनके लिए
कितने जरूरी हैं।
एक-दूसरे को दें
वक्त
एक-दूसरे के साथ
समय बिता
कर उसके
बारे में
बहुत कुछ
जानने को
मिलता है।
कई बार
ज्यादा देर
तक बनाई
गई दूरी
भी रिश्ते में खट्टास पैदा कर
सकती है।
ऐसे में समय की कमी
के कारण
अगर पार्टनर के साथ
नराजगी है
तो एक-दूसरे को
समय जरूर
दें। कहीं
न कहीं
आपके रिश्ते में मजबूती आनी शुरू
हो जाएगी। कोशिश करें
एक- दूसरे के साथ
समय बिताएं।
#क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार