1 of 1 parts

अपने पार्टनर का फिर से ऐसे जीते भरोसा....

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Apr, 2018

अपने पार्टनर का फिर से ऐसे जीते भरोसा....
एक बार विश्वास टूटने के बाद अपने साथी पर दोबारा भरोसा करना भी मुश्किल हो जाता है। बेशक उनके भरोसे को वापस पाना इतना आसान नहीं होता लेकिन आप एक कोशिश तो कर ही सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप अपने पार्टनर का भरोसा दोबारा जीत सकते हैं।   
गलतफहमी को करें दूर- अगर आपके बीच कोई गलतफहमी हुई है तो पहले उसे दूर करने की कोशिश करें। अपने पार्टनर के साथ बैठकर गलफहमियों को दूर करें। इससे शुरुआत में थोड़ी मुश्किल आएगी लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा।   

जिम्मेदारी लेना- अगर आपका रिश्ता अतीत में की गई गलती से टूटने के कगार पर है तो आप उन्हें संयम से हर बात समझाएं। आप उन्हें बताएं कि आगे ऐसा कुछ नहीं होगा जिससे आपके रिश्ते में कोई दरार आएं। उन्हें यह भी बताएं की वह आपके लिए बहुत खास हैं। 

पार्टनर को दें समय- अपनी गलती स्वीकारने के बाद उसे सोचने के लिए थोड़ा समय दें। आपके बार-बार पूछने पर पार्टनर ओर भी नाराज हो जाता है। दोबारा विश्वास करने के लिए हर किसी को समय चाहिए होता है। इसलिए अपने पार्टनर को सोचने की लिए थोड़ा वक्त दें।

#5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...


relationships,tips get back lost faith,patner

Mixed Bag

Ifairer