समर में हेयर फॉल से बचने के उपाय
By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Mar, 2014
सर्दी रूखसत हुई नहीं कि गर्मी ने दस्तक दे दी। तन को सहलाती धूप अब तपिश देने लगी है। ये तपती धूप कहीं आपके खूबसूरत बालों की सुंदरता न छीन ले, इसका ख्याल है हमें। इसलिए हम यहां आपके लिए लाये हैं कुछ हेयर टिप्स-