3 of 5 parts

गर्मियों की इन हेल्थ प्रॉब्लम्स से बचने के उपाय

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 May, 2014

गर्मियों की इन हेल्थ प्रॉब्लम्स से बचने के उपाय गर्मियों की इन हेल्थ प्रॉब्लम्स से बचने के उपाय
गर्मियों की इन हेल्थ प्रॉब्लम्स से बचने के उपाय
नाक से खून आना गर्मी के दिनों में कई बार बिना किसी कारण के नाक से खून बहने लगता है जिसे नकसीर फूटना कहते है, बहुत ज्यादा गर्मी में या फिर देर तक धूप में चलने-फिरने से ये परेशानी हो जाती है, मसालेदार खाने से भी आपकी नकसीर फूट सकती है। बचाव रात को मुलतानी मिट्टी को पानी में भिगोकर रखें, और सुबह पानी निथारकर अलग कर दें। इस साफ पानी को दो-तीन दिन पीने से ही बरसों पुरानी नकसीर ठीक हो जाती है।
आंवला, मुनक्का,नारियल, हरड, गर्मियों के दिनों में नियमित सेवन करें। माजूफल को पीसकर सुंघाने सेनकसीर बंद हो जाती है।
नींबू के रस की कुछ बूंदें नाक में डालें, खून आना बंद हो जाएगा।
नाक पर चंदन का लेप करें। सुहागे को थोडे -से पानी में घोलकर नाक पर लेप करें, नकसीर तुरंत बंद हो जाएगी।
गर्मियों की इन हेल्थ प्रॉब्लम्स से बचने के उपाय Previousगर्मियों की इन हेल्थ प्रॉब्लम्स से बचने के उपाय Next
Health News, Health Articles, healthy food health benefit tips articles, summer health tips care articles

Mixed Bag

Ifairer