ड्राई माउथ की परेशानी से बचने के टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Mar, 2014
मुंह में लार बनने की प्रक्रिया कम हो जाने पर ड्राई माउथ यानी मुंह सूखने की समस्या उत्पन्न होती है। अधिकतर लोगों को यह पता ही नहीं होता कि उन्हें ड्राई माउथ की समस्या है। विशेषज्ञों के अनुसार हर छठा व्यक्ति इस परेशानी से ग्रस्त है।