ड्राई माउथ की परेशानी से बचने के टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Mar, 2014
समस्या से निबटने के टिप्स
खूब पानी पीएं, रात में भी प्यास लगने पर पानी जरूर पीएं। पेट को साफ रखें।
कब्ज की शिकायत होने पर पेट में गैस व ऎसिडिटी बनने लगती है, जिस से मुंह में लार बनने में दिक्कत होती है।
अधिक मात्रा में चिप्स, वैफर्स, क्रैकर्स आदि का यूज न करें। इन को खाने के बाद मुंह सूखने लगता है।
अलकोहलयुक्त माउथवाश का इस्तेमाल न करें। इस से मुंह सूखने लगता है।