क्रॉकरी रहें ऎसी कि, उसमें दमकें आपका अक्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Oct, 2013
यदि क्रॉकरी में किसी की गंध समा गई है तो उसमें आलू उबला हुआ पानी डालें, सारी गंध दूर हो जाएगी। इसे बेकिंग पाउडर के घोल में कुछ बूंदे नींबू की डाल कर भी धो सकती हैं। बोन चाइना की क्रॉकरी मुल्तानी मिट्टी से भी साफ हो जाती है। कुछ क्रॉकरी की डिजाइन नक्काशीदार होती है। उसे साफ करने के लिए सॉफ्ट टूथब्रश का इस्तेमाल करें।