वजन को नियंत्रण करने के टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Sep, 2013
वजन केवल अधिक खाने या एक्सरसाइज की कमी से ही नहीं बढता है। कई महिलाओं का वजन किसी बीमारी या हरामोन से असंतुलन के कारण भी बढता है। इसलिए जो महिलाएं वजन घटाना चाहती हैं, वे अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें ताकि पता चल सके कि वजन किसी बीमारी या विकार की वजह से तो नहीं बढा हुआ है। डॉक्टर ऎसी स्थिति में सही इलाज कर सकते हैं।