घर के बने लिप पैक्स पाएं मुलायम होंठ
By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Oct, 2017
सूर्य की अल्ट्राफाइट किरणें
तथा गरम हवा का प्रभाव सबसे अधिक होंठों पर पडता है। होंठों की स्किन बहुत
मुलायम होती है। होंठों की स्किन में तैलीय ग्रंथियां नहीं होतीं, जो
इन्हें तेज सर्दी और गरमी से सुरक्षित रख सकें। आप किसी भी तरह की लिपस्टिक
लगाने से पहले लिप बाम का कोट लगाना ना भूूलें। लिप बाम सिर्फ होंठों को
नरम और मुलायम बनाए रखने के लिए बढिया नहीं है, बल्कि इसे क्यूटिक पर भी
लगा कर उनमें पर्याप्त नमी को बरकरार रखा जा सकता है। लिप बाम बीवैक्स,
मेंथॉल, पेट्रोलियम जैली, कपूर, इत्र आदि चीजों से बनते हैं। इसके अलावा
कंपनियां बाम में विटामिन ई, सैलिसाइलिक एसिड या एस्प्रिन भी मिलाती हैं।
होंठ फटने के कारण
सर्दी
के मौसम में होंठ अकसर फटे जाते हैं, क्योंकि होंठों से नेचुरल ऑइल खत्म
हो जाता है। जिसके कारण होंठ फटे और रूखे सूख हो जाते है।
#लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत