प्रसव के दर्द से राहत पाने के टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Aug, 2013
कई ग्रामीण, कम पढी-लिखी, मेहनत-मजदूरी करने वाली मजबूत महिलाएं यह दर्द आसानी से सहन कर लेती हैं। परंतु शहरी, नाजुक çस्त्रयां कई बार यह दर्द सहन नहंी कर पातीं और जिद करके आपरेशन द्वारा प्रसव के लिए चिकित्सक को मजबूर करने लग जाती हैं। दर्द से छुटकारा दर्दनाशक दवाइयां व पेथिडिन, डायजापाम, केटमिन, फोर्टविन आदि इंजेक्शन दर्द को कम करते हैं। इससे थोडी नींद भी आती है पर इनसे कभी-कभी शिशु को पहुचने वाली आक्सीजन की मात्रा कम होने की आशंका रहती है। अतएव प्रसव काल में चिकित्सक और नसिंüग स्टाफ आदि को बहुत सावधान रहना चाहिए। दर्दनाशक सूंघने की दवाई (इन्हेलेशन एनेस्थीसिया) में आक्सीजन और नाइट्रस आक्साइड (हंसाने वाली गैस या लाफिंग गैस) गैस का मिश्रण प्रसूता को सुंघाया जाता है। इसे एंटोनाक्स अपरेटस करते हैं। इसका मास्क प्रसूता स्वयं ही नाक पर रख कर जब तक दर्द हो, सूंघ सकती है। इससे यह लाभ होता है कि शिशु पर कुप्रभाव नहंी प्रडता और प्रसव की सही प्रोगे्रस होती रहती है। बहुत अधिक मात्रा में दवा सूंघने से अधिक नींद की अवस्था हो सकती है और शिशु घबरा सकता है।