ब्लैक हैड्स से छुटकारा पाने के टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Aug, 2013
आमतौर पर अधिकांश महिलाओं का ब्लैक हैड्स की समस्या पर ध्यान नहीं जाता लेकिन ब्लैक हैड्स की वजह से हमारी त्वचा मैली-मैली सी लगती है। खासकर सर्दियों में नाक और गालों के आसपास गहरे रंग के काले बिंदू से नजर आते हैं। इन्हें ही ब्लैक हैड कहा गया है। दरअसल यह काले रंग के छोटे-छोटे बाल होते हैं। युवावस्था से ही चेहरे पर बहुत सारे ब्लैक हैड दिखाई देने लगते हैं। यह ब्लैक हैड सभी प्रकार की त्वचा पर हो सकते हैं लेकिन तैलीय त्वचा वाले इस समस्या से ज्यादा परेशान रहते हैं।
ब्लैक हैड का मुख्य कारण सीबम जिसे त्वचा का प्राकृतिक तेल कहा जाता है, का रोम छिद्रों में इकटा होकर सख्त हो जाना है। यहां आपको ब्लैक हैड्स से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय बताए जा रहे हैं-