1 of 6 parts

सिर की खुजली से निजात पाने के टिप्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Nov, 2013

सिर की खुजली से निजात पाने के टिप्स
सिर की खुजली से निजात पाने के टिप्स
पुरूष हो या महिला हर किसी के सिर में कभी-कभार खुजली जरूर होती है। वैसे कहा व देखा यह जाता है कि महिलाओं व बच्चों के सिर में ज्यादा खुजली चलती है। इसका एक आम कारण महिलाओं के बालों में रूसी का होना और बच्चों में जुओं का होना माना जाता है। लेकिन सिर्फ यही दो ऎसे कारण नहीं हैं जिनकी वजह से खुजली होती है और भी कुछ ऎसे कारण होते हैं जिनके कारण न चाहते हुए भी सिर खुजलाना पडता है। यह समस्या ज्याद तनाव या फि र किसी शैंपू की एलर्जी के कारण भी ऎसा हो सकता है। अगर आप इस खुजली से छुटकारा पाना चाहती हैं तो आप नीचे बताए गए कुछ उपायों को आजमाकर इससे छुटकारा पा सकती हैं। बाल धोने के बाद उन्हें जोर से रगडकर पोछें, इससे ब्लड सर्कुलेशन बढेगा और स्काल्प की स्किन हेल्दी रहेगी। पकी हुई उडद दाल और मेथीदाने के पेस्ट से हफ्ते में कम से कम 3 बार बाल धोएं। इससे बालों में किचकिचापन और धूली मिट्टी नहीं जमेगी और आपको खुजली भी नहीं होगी। जैसमिन की जडों को नींबू रस के साथ पीस लें। इससे स्काल्प और बालों को धोएं। पालक, सलाद, गाजर का रस पीएं, बाल व स्काल्प हेल्दी रहेंगे। नारियल या सरसों के तेल से हफ्ते में 3 बार मालिश जरूर करें जितना ज्यादा तेल मालिश करेंगी आप, स्काल्प उतना ही हेल्दी रहेगा। यदि आपके बालों में डैंड्रफ अर्थात् रूसी है तो घबराने की कोई बात नहीं है। आप इस बीमारी से छुटकारा पा सकती हैं। कैसे, आइए जानते हैं—
सिर की खुजली से निजात पाने के टिप्स Next
itchy scalp

Mixed Bag

News

आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार

Ifairer