1 of 5 parts

नाखूनों को खूबसूरत और हैल्दी रखने के टिप्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Sep, 2013

नाखूनों को खूबसूरत और हैल्दी रखने के टिप्स
आजकल जब लडकियां किसी पार्टी के लिए तैयार होती हैं तो वह अपने नाखूनों की सजावट पर बहुत ध्यान देती हैं। ड्रेस से मैच करती हुई नेल पॉलिश लगाना तथा नेल आर्ट से नाखूनों को नया लुक देना बिल्कुल आम बात हो गई हा। पर यह जान लेना बहुत ही जरूरी है कि नाखून पर कोई भी सजावट तभी अच्छी लगती है जब वह बिल्कुल स्वस्थ्य हों। आइये जानते हैं नाखूनों को हैल्दी रखने के टिप्स हैं। सबसे अहम बात यह कि आपका खाना ही आपके नाखूनों की सही पहचान है। अच्छे नाखूनों के लिए आपकी calcium की मात्रा अधिक होनी चाहिए।
Next
beautiful and healthy nail

Mixed Bag

Ifairer