2 of 3 parts

सर्दियों में ऐसे करें त्वचा की देखभाल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Dec, 2018

सर्दियों में ऐसे करें त्वचा की देखभाल सर्दियों में ऐसे करें त्वचा की देखभाल
सर्दियों में ऐसे करें त्वचा की देखभाल
डॉ. डीजेएस तुला ने कहा, ‘‘गर्म पानी से स्नान करने से बचें और कम गर्म पानी का उपयोग करें। ठंडे पानी से स्नान करना त्वचा के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है। स्नान करने के बाद मॉइस्चराइजिंग आवश्यक है, अन्यथा त्वचा की सतह पर दरारें दिखाई दे सकती हैं।’’

उन्होंने कहा कि सर्दियों में लोग शरीर को गर्म रखने के लिए हीटर का इस्तेमाल करते हैं, पर यह त्वचा के सूखेपन का कारण बन सकता है, इसलिए हीटर के पास ज्यादा देर तक न बैठें और छोटे अंतराल के बाद खुले में जाएं। महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए ब्लीच का उपयोग करती हैं। ब्लीच एक भयानक रसायन है जो त्वचा से प्राकृतिक तेल को सोखता है, जिससे त्वचा छिल और जल जाती है। इसका उपयोग नहीं करना चाहिए।

#लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत


सर्दियों में ऐसे करें त्वचा की देखभालPreviousसर्दियों में ऐसे करें त्वचा की देखभाल Next
Tips, Skin, Soft, Glowing, Winter

Mixed Bag

Ifairer