1 of 2 parts

मानसून के लिए ऐसे तैयार करें अपने घर का फर्नीचर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Jun, 2018

मानसून के लिए अपने फर्नीचर को रखें तैयार
मानसून के लिए ऐसे तैयार करें अपने घर का फर्नीचर
नई दिल्ली। जैसे-जैसे मानसून दस्तक देने की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे आपके लिए अपने फर्नीचर को बरसात के मौसम का सामना करने के लिए तैयार रखना जरूरी हो गया है।
विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि अतिरिक्त गर्म चीजों को सीधे सतह पर रखने से बचें और ठोस लकड़ी के फर्नीचर पर मोम, वार्निश या किसी अन्य सुरक्षात्मक और सजावट कोटिंग लगाएं।

सराफ फर्नीचर के सीईओ व संस्थापक रघुनंदन सराफ और बोनिटो डिजाइन के सीईओ व संस्थापक समीर ए.एम ने फर्नीचर को बरसात के मौसम में सुरक्षित रखने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं।

* फर्नीचर को सांस लेने दें, उसे खुला रखें ताकि वह सूख जाए और ज्यादा से ज्यादा सांस ले सके।

* दराज और दरवाजे का अधिक प्रयोग करें।

* अत्यधिक गर्म चीजों को सीधे सतह पर रखने से बचें।

* इधर उधर करने योग्य फर्नीचर के लिए उसकी स्थिति बदलना अच्छा रहेगा।

* सोफा कुशन को सूखा रखें।

* अगर आप कर सकते हैं, तो ठोस लकड़ी के फर्नीचर पर मोम, वार्निश या किसी अन्य सुरक्षात्मक और सजावट कोटिंग लगाएं।


#उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...


मानसून के लिए अपने फर्नीचर को रखें तैयारNext
furniture, monsoon

Mixed Bag

News

आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार

Ifairer