सेक्स स्ट्रेस को दूर करने के टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Apr, 2014
असुरक्षा की भावना
आज की शादीशुदा लाइफ में वर्किग पति-पत्नी के रिश्तों में आजीवन साथ रह पाने की निश्चंतता नहीं है। डर बना ही रहता है कि कब अलग हो जाना पडे, क्योंकि दोनों के अहं होते हैं, जो कभी भी टकरा सकते हैं। दोनों में कोई भी समझौते के लिए तैयार नहीं होना चाहता है। लिहाजा महिलाओं के मन में अधिक बचत की चिंता रहती है। वे ज्यादा से ज्यादा कमाने की कोशिश में रहती हैं। वे सुरक्षित होना चाहती हैं। पुरूषों को महिलाओं की सोच में स्वार्थ नजर आता है। इस तरह की स्थिति तनाव व टकराहट को जन्म देती है।