बारिश के मौसम में दीमक से बचाने के टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Jun, 2014
घर के भीतर कागज और लकडी जमा ना करें। दीमक के लिए सबसे उचित जगह लकडी का वह फर्नीचर है, जो दीवार से सटा कर रखा गया हो और जिस के आसपास आप रोज साफसफाई ना कर सकते हों। मसलन, दीवार की साइड, अलमारी का निचला हिस्सा आदि। इन स्थानों की दीमक को खत्म करने के लिए प्रभावी घोल जैसे टर्मिनेटर दीमक का प्रयोग सही होता है, जो ईकोफै्रंडली भी है।