1 of 5 parts

तन मन को तरोताजा करने के टिप्स...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Feb, 2014

तन मन को तरोताजा करने के टिप्स...
तन मन को तरोताजा करने के टिप्स...
आजकल की टेंशन से भरी बिजी लाइफ में हम छोटी-छोटी बातों पर बेलेन्स खो बैठते हैं। दसअसल तनाव 75 फीसदी बीमारियों की वजह है। विभिन्न स्पा तनाव दूर करने में आपके लिए काफी मददगार हो सकते हैं। घर परिवार के छोटे-मोटे मुद्दे, कैरियर से जडी कोई बात, ड्राइविंग के दौरान जरा सा कोई सामने आ जाए तो हम गुस्सा हो जाते हैं। इसका असर हमारी बॉडी, व्यवहार और निर्णय लेेने की क्षमता पर पडता है, जिससे हम तनाव में आ जाते हैं। तनाव के कुछ लक्षण आप खुद भी पहचान सकते हैं जैसे सांस फूलना , ब्लड प्रेशर बढना, याददाशत कमजोर होना आदि। स्पा एक ऎसी जगह है, जहां थैरेपी के माध्यम से बॉडी व मन को संतुलित किया जा सकता है।
तन मन को तरोताजा करने के टिप्स... Next
refresh body and mind

Mixed Bag

Ifairer