1 of 4 parts

परदों पर लगे होली के रंग को छुटाने के टिप्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Mar, 2014

परदों पर लगे होली के रंग को छुटाने के टिप्स
परदों पर लगे होली के रंग को छुटाने के टिप्स
परदों को साफ रखना आसान काम नहीं है। देखने में आता है कि बच्चे परदे से कुछ न कुछ पोंछते रहते हैं या फिर उसे पकड कर झूलने ही लग जाते हैं जिससे परदों को नुकसान होता है। परदे आपके घर की आंतरिक साज-सज्जा को बढाते हैं इसलिए इनकी देखभाल की ओर भी ध्यान दिया जाना जरूरी है। क सूती और सिल्क के परदे अकसर धोने के बाद सिकुड जाते हैं। इन्हें सिलवाने से पहले धो लेना चाहिए। अगर पहले से धोना नहीं चाहते तो अंदर की तरफ दबाव देकर परदा लंबा सिलवाएं।
परदों पर लगे होली के रंग को छुटाने के टिप्स Next
Tips to remove holi colors from Curtains

Mixed Bag

Ifairer