परदों पर लगे होली के रंग को छुटाने के टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Mar, 2014
परदों को साफ रखना आसान काम नहीं है। देखने में आता है कि बच्चे परदे से कुछ न कुछ पोंछते रहते हैं या फिर उसे पकड कर झूलने ही लग जाते हैं जिससे परदों को नुकसान होता है। परदे आपके घर की आंतरिक साज-सज्जा को बढाते हैं इसलिए इनकी देखभाल की ओर भी ध्यान दिया जाना जरूरी है। क सूती और सिल्क के परदे अकसर धोने के बाद सिकुड जाते हैं। इन्हें सिलवाने से पहले धो लेना चाहिए। अगर पहले से धोना नहीं चाहते तो अंदर की तरफ दबाव देकर परदा लंबा सिलवाएं।