परदों पर लगे होली के रंग को छुटाने के टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Mar, 2014
यदि परदों पर होली का रंग गिर गया है तो इसे तेजाब से ब्लीच करना पडता है। बेहतर यही है कि इसे ड्राई क्लीनर के पास ले जाएं। परदे सुखाने के बाद उनमें क्रीज बैठाने के लिए कॉटन और सिल्क के परदे प्रेस अवश्य करवाएं। पोलिएस्टर के परदे बिना प्रेस किए भी टांग सकती हैं। उनमें भी क्रीज बैठाने के लिए प्रेस करवाएं।