बुकशेल्फ को अरेंज करना है तो पढें इसे
By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Jan, 2017
रोजाना की और कभी-कभी
इस्तेमाल में आने वाली बुक्स को अलग रखें- पढाई करने वाले बच्चे या किसी
एक्जाम की प्रीपेशन करने वाले लोग रोज पढी जाने वाली किताबों को अलग कर
लें। रोज पढी जाने वाली किताबों को शेल्फ के सामने हिस्से में ही अरेंज
करें ताकि जरूरत पडने पर तुरन्त उसे निकाला जा सकें। वहीं कभी-कभी पढी जाने
वाली बुक्स को शेल्फ के सबसे ऊंचे वाले हिस्से में रख सकते है क्यूंकि उसे
आपको जरूरत पडने पर ही उतारना या निकालना होगा।
-> बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में