बुकशेल्फ को अरेंज करना है तो पढें इसे
By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Jan, 2017
बुक्स को कैटेगरी
में डिवाइड करके रखें- रोमेंटिक नॉवेल, साहित्यिक उपन्यास या फिर स्टोरी
के शौकीन लोग सबसे पहले अपनी बुक्स को लैग्वेंज और रूचि के हिसाब से अलग कर
लें। बाद में उन्हे अलग-अलग सेक्शन बनाकर रखें जैसे - रोमेंटिक नॉवेल,
हॉरर, मोटिवेशनल बुक्स या फिर रीजनल लेवल के उपन्यास। इस तरह से कैटेगरी
में बुक्स को बांटने से आपको बुक्स को ढूढने में दिक्कत नहीं होगी।
-> परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!