अपने Ex की चौकीदारी करने से बचें
By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Dec, 2018
सपोर्ट सिस्टम
इस बारे में एक्ट्रेस पूजा बेदी का कहना है कि उनके एक्स
हसबैंड, फरहान फर्नीचरवाला उनके खास सपोर्ट सिस्टम रहे हैं और उन दोनों में
आज भी अच्छी बनती है। बकौल पूजा, ऐसा नहीं है कि डिवार्स के बाद हम दुश्मन
बन गए हों। फरहान के मम्मी-पापा आज भी मेरे घर डिनर पर आते हैं। फरहान की
शादी पर भी मैं बच्चों के साथ गई थी। आपको जानकर शायद ताज्जुब होगा कि
मैंने तो स्टेज पर जाकर उन्हें गले लगाया और किस भी किया।
आपने अपने
एक्स के साथ बहुत से खूबसूरत और यादगार पल साथ बिताए होते हैं, ऐसे में उन
सबकी तरफ से मुंह मोड लेना हमेशा सही डिसिजन नहीं हो सकता।
# जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!