पूरी नींद लेने के बाद भी दिन भर रहती हैं थकान..तो करें ये 5 काम...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Jan, 2019
अगर आप
6 से 7 घंटो
तक सोने
के बाद
भी थके-थके महसूस करते हैं
तो इसके
कई कारण
हो सकते
हैं जैसे
कोई लंबी
बीमारी, नींद का
पूरा ना
होना, खराब भोजन, अनियमित
दिनचर्या, थायराइड, शरीर
में अधिक
एसिड बनना
आदि। आज
हम आपको
ऐसे उपाय
बताएंगे, जिसे इस्तेमाल करके आपकी
थकान तो दूर
होगी, साथ में
पूरा दिन
ताजगी भी
महसूस करेंगे।
-दिन में
कमजोरी या
थकान अनुभव होने पर
चॉकलेट खाएं। इससे शरीर
में तुरंत एनर्जी आएगी। इसके अलावा कोको तनाव
को भी
कम करता
है।
#जानिये, दही जमाने की आसान विधि