1 of 1 parts

TNPSC में निकली रिक्त पदों पर भर्तियां, करें आवेदन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Jan, 2019

TNPSC में निकली रिक्त पदों पर भर्तियां, करें आवेदन
तमिलनाडु लोक सेवा (टीएनपीएससी) ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के रिक्त पडे 19 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इन पदों पर इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 06 फरवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम व पदों की संख्या।
1. सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट : 05 कुल पद।
2. जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट : 14 कुल पद।
पदों की संख्या : 19 कुल पद।

शैक्षणिक योग्यता : सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के लिए उम्मीदवार को यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थान से टेक्निकल टेक्नोलॉजी में बीएससी डिग्री, या टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में प्रथम श्रेणी में डिप्लोमा, या हैंडलूम टेक्नोलॉजी में प्रथम श्रेणी में डिप्लोमा होना आवश्यक है। शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए निचे दिए अधिकारिक वेवसाइट पर देखें।

आवेदन कैसे करें : उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

https://drive.google.com/file/d/1XMbfY_pSmPSzcX5CzLqfOV2i6sP6kPE-/view

#पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं


tnpsc vacancy 2019,tamil nadu public service commission vacancy,tnpsc junior and senior technical assistants vacancy,tnpsc jobs,latest govt jobs,govt jobs,tnpsc govt jobs

Mixed Bag

Ifairer