हर उम्र में पाएं सुंदर और ग्लोंइन स्किन अपनाएं यह उपाय
By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Jun, 2015
25 वर्ष के बाद त्वचा को विशेष देखभाल की जरूरत होती है। त्वचा में प्राकृतिक नमी बनाए रखने के लिए नियमित मास्चराइजर लगाना चाहिए। रोमछिद्र खुले रखने के लिए एसंट्रजेंट लोशन लगाना चाहिए। इस से त्वचा में हमेशा ताजगी बनी रहती है।