1 of 1 parts

गर्भावस्था के दौरान दिखना है आकर्षक तो पहने ये परिधान

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Feb, 2022

गर्भावस्था के दौरान दिखना है आकर्षक तो पहने ये परिधान
गर्भावस्था का समय महिला के लिए ऐसा समय होता है जब उसे कई नई परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को वैसे तो कई परेशानियों से दो चार होना पड़ता है लेकिन इनमें सबसे बड़ी परेशानी उन्हें अपने परिधान अर्थात् कपड़ों को लेकर आती है। ऐसा नहीं है कि गर्भावस्था के दौरान पहने जाने वाले कपड़ों से महिला सुन्दर व आकर्षक नहीं दिख सकती। दिख सकती है जरूरत है सिर्फ कुछ बातों का ध्यान रखते हुए अपने पहनने के लिए कपड़ों को चुनने की।
मैक्सी ड्रेस
आपके बढ़ते बेबी बंप के ईर्द-गिर्द बड़ी आसानी से फिट हो जाती है मैक्सी ड्रेस। यह एक बेहतरीन इन्वेस्टमेंट है क्योंकि आप इसे अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान पूरे समय पहन सकतीं हैं। ऐसी मैक्सी ड्रेस चुनें जो आपकी बॉडी से चिपकने की बजाए स्मूथ और फ्लोई हो।

ब्लैक लेगिंग्स
प्रेग्नेंसी के दौरान एक और आउटफिट जो आपके पास होना ही चाहिए वह है ब्लैक कलर की स्ट्रेचेबल लेगिंग्स। यह आपके पैरों को बेहतरीन शेप देने के साथ ही आपकी हाइट को अधिक दिखाने में भी मदद करते हैं। लेकिन वाइट लेगिंग्स न पहनें, इससे आप भारी लगेंगी। आप अपने ब्लैक स्ट्रेचेबल लेगिंग को लॉन्ग शर्ट, ट्यूनिक या कुर्ती के साथ पहन सकती हैं।

गर्भावस्था जींस
आप शादी से पूर्व और शादी के बाद भी यदि जींस पहनने का शौक रखती रही हैं तो आप गर्भावस्था के दौरान भी जींस पहन सकती हैं। आप गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष रूप से डिजाइन्ड जींस ही खरीदें क्योंकि यह आपकी जरूरतों को ध्यान में रखकर बनायी जाती हैं। इन क्लासी जींस को आप टॉप या ट्यूनिक के साथ टीमअप कर आसानी से पहन सकती हैं।

खास होना चाहिए चुनाव
गर्भावस्था के दौरान बढ़ते वजन और हार्मोन्स के उतार-चढ़ाव की वजह से लेडीज अक्सर अनइजी फील करती हैं, इसलिए उन 9 महीने में पहने जाने वाले कपड़े खरीदते समय फैब्रिक, कट्स, स्टाइल और रंग जैसी बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। वैसे तो मार्किट में लेटेस्ट और स्टाइलिश कपड़ों की भरमार है पर आपको अपने कम्फर्ट पर ध्यान देना है। जरूरत से ज्यादा कसे हुए या चुस्त कपड़े नहीं पहनें।

स्ट्रेचेबल व सॉफ्ट मटेरियल
मार्केट में आजकल मैटरनिटी कपड़े आसानी से मिल जाते हैं। गर्भावस्था के दौरान टाइट कपड़े पहनने से बचना चाहिए। इस दौरान ज्यादा ढीले कपड़े पहनना कुछ महिलाओं को पसंद नहीं होता है, ऐसे में स्ट्रेचेबल व सॉफ मटेरियल ड्रेस पहन सकती हैं, स्ट्रेचेबल ड्रेस पहनकर आप प्रेग्नेंसी में फैशनेबल दिख सकती हैं।

#क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार


To look attractive during pregnancy, wear these clothes , pregnancy

Mixed Bag

News

आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार

Ifairer