डायटीशियन में करियर बनाने के बेस्ट ऑप्शन
By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Nov, 2015
आजकल कई विश्वविद्यालयों में न्यूट्रीशन, डाइटेटिक्स और फू ड टेक्नोलॉजी में तीन वर्षीय कोर्स उपलब्ध हैं। सफ लतापूर्वक पाठ्यRम पूरा करने वाले अभ्यर्थी को इंटर्नशिप करना जरूरी होता है। इसके बाद उन्हें रजिस्टर्ड डाइटीशियन की परीक्षा पास करनी होती है। इसके बाद ही वह न्यट्रीशनिस्ट और डायटीशियन्स के पद के योग्य होते हैं। एक डायटीशियन को कम से कम 20 से 25 हजार रूपए प्रतिमाह तक वेतन मिलता है।