दर्द और सिरदर्द को दूर करें घरेलू चीजों से
By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Dec, 2013
सेब
सेब रोजाना खाने से सिर दर्द और सिर में चक्कर आने की समस्या से निजात मिला जाती है इससे हर दिन सुबह खाली पेट एक सेब खाने से लाभ होता है। सेब में विटामिन सी के साथ-साथ कुएरसीटिन नामक पदार्थ भी पाया जाता है जो एक फलावोनोइड है सेब का नियमित सेवन करने से रोग नहीं लगते हैं।