दर्द और सिरदर्द को दूर करें घरेलू चीजों से
By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Dec, 2013
अदरक
सिर दर्द हो जाएं तो अदरक का पेस्ट बनकर कान के पीछे लगाने से लाभ मिलता है सूखी अदरक को थोडे से पानी के साथ पीसकर पेस्ट बना लें फिर अपने माथे पर लगाएं यह सिरदर्द में बहुत लाभकारी होता है इसको लगाने पर थोडी सी जलन जरूरी होती है लेकिन यह दर्द दूर करने में सहायक होता है।