5 of 6 parts

दर्द और सिरदर्द को दूर करें घरेलू चीजों से

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Dec, 2013

दर्द और सिरदर्द को दूर करें घरेलू चीजों से दर्द और सिरदर्द को दूर करें घरेलू चीजों से
दर्द और सिरदर्द को दूर करें घरेलू चीजों से
हल्दी चोट लगने पर हल्दी पाउडर को दूध में मिलाकर पीने से दर्द धीरे-धीरे दूर हो जाता है यह पेनिसिलिन और स्ट्रेप्टोमाइसिन की तरह कीटाणुनाशक है। इसमें एंटीसेप्टिक, एंटीबायोटिक और दर्द निवारक तत्व पाए जाते हैं। घाव होने पर हल्दी का लेप लगाने से भी वह ठीक हो जाता है। एक चम्मच हल्दी पाउडर को एक ग्लास हलके गर्म पानी में मिलाकर कुल्ला करने से दांतो के दर्द से राहत मिलती है। एक चम्मच हल्दी में आधा चम्मच काला नमक मिलाकर गर्म पानी के साथ फांकने से पेट दर्द और गैस दूर हो जाती है।
दर्द और सिरदर्द को दूर करें घरेलू चीजों से Previousदर्द और सिरदर्द को दूर करें घरेलू चीजों से Next
pain and household products

Mixed Bag

Ifairer