फाइनैंशल लाइफ को आसान बनाने के आसान पॉइंट्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Aug, 2013
ज्यादा अकाउंट न खोलें
पहला यह है कि आप बैंक अकाउंट को पर्सनल फाइनेंस का प्रमुख अकाउंट बुक समझें। अपनी सारी इनकम को एक या ज्यादा से ज्यादा दो बैंक अकाउंट्स में ही रखें। इससे टैक्स विभाग को इनकम के साधनों के बारे में बताने में आसानी होती है। साथ ही, आपको भी अपना हिसाब-किताब समझने में सहूलियत होगी। एनईएफटी के फायदों के मद्देनजर जॉब बदलने के बाद भी आप अपने एंप्लॉयर को नया अकाउंट नहीं खोलने का अनुरोध कर सकते हैं।