फाइनैंशल लाइफ को आसान बनाने के आसान पॉइंट्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Aug, 2013
कैश का इस्तेमाल घटाएं
तीसरा बात जीवन में कैश का इस्तेमाल घटाना है। जब आप डेबिट या के्रडिट कार्ड के जरिए ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आपको खर्च का हिसाब रखना आसान हो जाता है। आपका बैंक स्टेटमेंट या क्र्रेडिट कार्ड बिल आपको बताएगा कि आपने कितने पैसे खर्च किए हैं। अगर आप अपने फाइनैंस की पूरी जिम्मेदारी संभालना चाहते हैं, तो आपको अपने इनकम, खचोंü की लिमिट और बचत के अनुमानों के बारे में ठीक-ठीक जानकारी हासिल करनी होगी। लिहाजा, अगर आपका डाटा अधूरा है तो फाइनैंशल प्लैनिंग मुश्किल होगी।