4 of 7 parts

उम्र के अनुसार वक्षों की करें केयर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 July, 2013

उम्र के अनुसार वक्षों की करें केयर उम्र के अनुसार वक्षों की करें केयर
उम्र के अनुसार वक्षों की करें केयर
20 एज
में आपके ऋतुस्त्राव अवधि के पूर्व किसी गोला गांठ का पता चलता है तो आपकी ऋतुस्त्राव की अवधि समाप्त होने के बाद स्तन की दोबारा जांच कराने को कहा जा सकता है। इस एज वर्ग के अक्सर हार्मोन परिवर्तनों के कारण स्तन में गोला बना जातहै जो ऋतुचक्र के बाद ठीक हो जाता है। इस एज में फाइब्रोएडिनोमा और गांठ ज्यादा आम होते हैं। अगर कोई गोला लगातार बना हरता है तो स्तन का अल्ट्रासाउंड करा लेना चाहिए। सामान्यत: मैमोग्राफी नहीं की जाती है। अगर अल्ट्रासाउंड में कोई असमान्यता की पहचान नहीं होती है तो वक्ष की एमआरआई जरूरी हो सकती है।
उम्र के अनुसार वक्षों की करें केयर Previousउम्र के अनुसार वक्षों की करें केयर Next
breast care

Mixed Bag

Ifairer