राशि के अनुसार करें घर की सजावट
By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Nov, 2015
धनु-धनु राशिवालों को परिवार में प्रेम व विश्वास बनाने के लिए पीले, लाल व ऑरेंज रंग का उपयोग करना चाहिए। ये स्वभाव से अध्ययनप्रिय, लक्ष्य प्राप्ति में लीन, परंतु संवेदनहीन होते है। आपको पहनावे और घर की सजावट के लिए पीले रंग का इस्तेमाल करना चाहिए और घर की सजावट में ऑरंज व रेड कलर्स को शामिल करना चाहिए।