राशि के अनुसार करें घर की सजावट
By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Nov, 2015
मकर-इस राशि वाले लोगों को जीवन में सफ लता के लिए गहरा नीला रंग, हरा रंग, काला और भूरे रंग का प्रयोग करना चाहिए। इस राशि के लोग स्वभाव से सौम्य, परोपकारी व कठोर परिश्रम करने वाले होते है। अगर आप घर के दक्षिण कोने में भारी फ र्नीचर या सामान व वॉयलेट कलर के इस्तेमाल से वैभव की प्राप्ति होती है।