आज सजना है मुझे सजना के लिए...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Feb, 2014
दांतों की क्लीनिंग-टूथ वाइटनिंग और टूथ ब्लीचिंग के द्वारा दांतों की सफाई करवाई जा सकती है। दांतों की सफाइ्र� दो प्रकार से एक ऑफिस टेक्नीक और दूसरा होम टेक्नीक के द्वारा की जाती है। ऑफिस टेक्नीक में लेजर के द्वारा दांतों की क्लिीनिंग की जाती है जबकि होम टेक्नीक में ट्रेज के अंदर जैल को मिलाकर दांतों पर लगाया जाता है। ऑफिस टेक्नीक एक बार में ही हो जाता है लेकिन होम टेक्नीक हफ्ते में तीन बार किया जाता है। ऑफिस टेक्नीक करवाने में 10 से 20 हजार और होम टेक्नीक में 6 से 10 हजार का लगभग खर्च आता है। अगर आपको कैविटी की समस्या है तो टूथ कलर फिलिंग किया जाता है। इसे करवाने में 45 मिनट से 1 घंटे का समय लगता है।