1 of 2 parts

टमाटर के गुण, शरीर और तेलीय त्वचा के लिए इतना फायदेमंद

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 July, 2019

टमाटर के गुण, शरीर और तेलीय त्वचा के लिए इतना फायदेमंद
टमाटर के गुण, शरीर और तेलीय त्वचा के लिए इतना फायदेमंद
घर की किचन में मिलने वाला टमाटर यूं तो अक्सर खाने मे काम लिया जाता है लेकिन टमाटर का इस्तेमाल ना सिर्फ खाने में बल्कि ये आपकी खूबसूरती के लिए भी फायदेमंद है। टमाटर में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। ये त्वचा को कुदरती तौर पर निखारने का काम करता है। बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करता है और सनस्क्रीन की तरह त्वचा की देखभाल करता है।
आप टमाटर से तैयार फेस पैक का यूज अपनी स्किन के लिए कर सकते है या फिर इसके रस को सीधे फेस पर लगा कर दाग धब्‍बे हटा सकते है। टमाटर आपकी ऑयली स्किन की परेशानी को दूर करने के लिए भी काफी लाभकारी है।

अगर आपके पास समय की कमी है तो केवल एक टमाटर को कुचल कर फेस पर लगाए और दस मिनट तक के लिये लगाकर रहने दें ऐसा करने से आपके स्किन पर सन टैनिंग की परेशानी दूर होगी। टमाटर के और भी कई फायदें है आइए जानते है।

टमाटर से स्किन को मिलने वाले फायदें...
फेस के बंद पोर्स को खोलने में भी टमाटर काफी उपयोगी है। जो आपके फेस को समय पहले बूढा नही दिखाता है। साथ ही फेस की गंदगी को भी साफ करता है। इसके लिए आप टमाटर के रस को नींबू के रस के साथ मिक्‍स करें, उसमें कॉटन डुबोएं और फेस को साफ करें इससे फेस के पोर्स साफ होंगे। मुंहासों को हटाने में भी टमाटर का फेसपैक काफी लाभकारी है।

टमाटर में प्राकृतिक‍ तत्‍व और विटामिन पाए जाते हैं जो एक्‍ने को कम करने में सहायक होते हैं। इसके लिए आप टमाटर का जूस निकालिए फेस पर लगाए और फेस पर 20 मिनट तक लगा रहने देवे और फिर फेस को ठंडे पानी से धो लेवें।


#गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव


टमाटर के गुण, शरीर और तेलीय त्वचा के लिए इतना फायदेमंद Next
tomatoes help to make your skin healthy and glowing,tomato benefit and tips,benefit of tomato,beauty tips,health tips,life style,tomato tips

Mixed Bag

News

आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार

Ifairer