टॉप कैरियर ऑप्शन से बेहतर...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Aug, 2014
एनिमेशन में युवाओं का रूझान
कैरियर को लेकर चिंता करने वाले युवा पढाई के साथ कुछ ऎसा कोर्स भी करना चाहते हैं, जिनसे उनकी क्रिएविटी को पहचान मिले ही साथ ही उन्हें आय भी हो जाए। बीते कुछ सालों में एनिमेंशन को लेकर युथ में काफी जागरूकता आई है। विज्ञापन हो या फिल्म आज सभी में एनिमेशन का काम हो रहा है, ऎसे में युवाओं के लिए रोजगार के दरवाजे खुल गये हैं। कॉलेज में पढाई करने के साथ-साथ युथ एनिमेशन का कोर्स करने में भी दिलचस्पी दिखा रहें हैं। इन दिनों 3डी एनिमेशन का जोर ज्यादा है। 3डी यानी 3डायमेंन्शनल फिल्म। 3डी एनिमेशन फिल्में आज के दौर में ज्यादा पसंद की जा रही हैं, हालांकि इसे बनाना थोडा मंहगा है, पर दर्शक चाहा रहे है तो उन्हीं के अनुसार चलना होगा। यह तय है कि आने वाला समय 3डी का होगा। जैम कैमरून की फिल्म अवतार और हैरी पॉटर की आखरी किस्त को भारत में मिली आपार सफलता इसकी गवाही दे रहीं है।