1 of 4 parts

त्यौहारों पर घर को दें ट्रेडीशनल-मॉड लुक

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Mar, 2014

त्यौहारों पर घर को दें ट्रेडीशनल-मॉड लुक
त्यौहारों पर घर को दें ट्रेडीशनल-मॉड लुक
त्योहारों के मौसम में अपनाएं ये फेस्टिव होम डेकोर ट्रिक्स व अपने घर के डेकोर को दें फेस्टिव टच। ड्राइंगरूम में सेटर पीस या कार्नर में रखा फ्लावर अरेंजमेंट त्योहारों की खुशी को और बढा देता है क्योंकि फू ल खुशी के प्रतीक होते हैं। इससे माहौल रंगीन व खुशबूदार हो जाता है। साथ ही सज्जा को एक नया आयाम भी मिलता है। प्रवेशद्वार पर आप फूलों की बेल भी लगा सकती हैं। फूलों से बनी रंगोली तो घर और मुख्यद्वार की शान बढाती ही है।
त्यौहारों पर घर को दें ट्रेडीशनल-मॉड लुक Next
Traditional festivals to house - Mode Look

Mixed Bag

Ifairer