1 of 4 parts

घूमिए-घुमाइए और बनाइए कैरियर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Feb, 2014

घूमिए-घुमाइए और बनाइए कैरियर
घूमिए-घुमाइए और बनाइए कैरियर
टूरिज्म महज घूमना फिरना ही नहीं है। इसके जरिए जगह-जगह के रीति-रिवाजों, इतिहास, रहन-सहन के तरीकों को समझने और नजदीक से देखने का भी मौका मिलता है। देश के लिए टूरिज्म इंडस्ट्री विदेशी मुद्रा की कमाई करने का खासा जरिया है। जो लोग इस शौक को कैरियर का रूप देना चाहते हैं, उनके लिए यह कारगर कोर्स है। ट्रैवल प्रफेशनल्स की डिमांड दुनिया में तेजी से बढ रही है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। इनक्रेडिबल इंडिया कैंपेन के जरिए इको और मेडिकल टूरिज्म जैसे क्षेत्रों के उभरने से भी भारत को सैलानियों को आकर्षित करने में मदद मिल रही है। यही नहीं, अब तो इंडियन भी खूब सैर-सपाटा कर रहे हैं। ऎसे में टूरिज्म इंडस्ट्री में रोजगार के अवसर भी नित्य नए क्रिएट हो रहें है।
घूमिए-घुमाइए और बनाइए कैरियर Next
Turn - Twist and build a career

Mixed Bag

Ifairer