1 of 1 parts

वंसत-गर्मियों में हेयर कलर कर रहा ट्रेंड

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Mar, 2020

वंसत-गर्मियों में हेयर कलर कर रहा ट्रेंड
नई दिल्ली। वसंत की शुरुआत के साथ आप रंगों के साथ आनंदित होने के लिए तैयार हैं? त्वचा एवं बाल विशेषज्ञ और अनवाइंड सैलून एंड कैफे की मालिक नीती चोपड़ा आपके लिए इस वसंत में आकर्षक रंगों के चुनाव में आपकी मदद के लिए कुछ जरूरी सुझाव लेकर आई हैं। ट्विलाइट्स :
बलागे हाइलाइट्स और फोइल्ड बेबीलाइट्स इस वसंत में प्रमुख रूप से ट्रेंड कर रहा है। यह आपकी पसंदीदा सीरीज कारमेल मोचा (मोचा मेनिया) और फ्रेंच ब्राउन की पूरी सीरीज के साथ किया जा सकता है। यह तकनीक आपके बालों को अधिक लंबे, घने और भूरे रंगों के साथ काफी आकर्षक बना देगी।

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल :

जड़ से टिप तक बोल्ड हेयर कलर इस मौसम में बढ़िया हैं। महिलाएं पहले से ही हेयर कलर में विभिन्नता के साथ दिखाई दे रही हैं। वह गहरे व फीके लांल रंग के साथ ही बैंगनी व हल्के बैंगनी कलर को भी पसंद कर रही हैं। हालांकि इन कलर के बाद बालों का ध्यान रखना भी जरूरी है। इस अलावा इस श्रेणी में क्लासिकल ब्लैक और पूरी तरह से काला रंग भी अच्छा विकल्प हो सकता है।

--आईएएनएस

#ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स


summer,hair color,trend,bold , beautiful,lifestyle news,

Mixed Bag

Ifairer